पेयजल योजनाओं का कार्य कराया जाये शीघ्र पूर्ण :- जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह
ललितपुर ब्यूरो दिन सोमवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शासन द्वारा चिन्हित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के निर्धारित 70 प्रपत्रों पर माह अक्टूबर 2018 तक की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन कुल 79 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष जनपद में कुल 47 चिकित्सक तैनात हैं एवं 32 पद रिक्त चल रहे हैं। दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने बताया कि जनपद में सांसद निधि से 01 एम्बुलेंस प्राप्त हुई है जो चलित चिकित्सालय के रुप में संचालित हो रही है। रोस्टर के अनुसार जनपद के सभी ब्लाकों में उक्त चलित चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। जनपद में जिला चिकित्सालय में 01 तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन 01 शव वाहन शासन से प्राप्त हुए हैं, जो संचालित हो रहे हैं। मीजिल्स वैक्सीन की आपूर्ति के स्थान पर अब मीजिल्स रुबेला एम0आर0 का टीकाकरण प्रारम्भ किया गया है। छात्रवृत्ति की समीक्षा के दौरान जनपद में छात्रवृत्ति के अन्तर्गत पंजीकृत छात्रों के खातों में शासन से प्राप्त छात्रवृत्ति की धनराशि नियमित रुप से भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अब तक कुल 99 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है। पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति वितरण एवं पेंशन के सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि खण्ड विकास अधिकारी बार पर 19, बिरधा पर 24, जखौरा 81, मड़ावरा पर 27, महरौनी पर 46, तालबेहट पर 31 एवं उप जिलाधिकारी ललितपुर पर 32, महरौनी 04, पाली पर 01 तथा तालबेहट पर 07 नवीन आवेदन जांच हेतु लम्बित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधितों को शीघ्र जांच करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त महिला हेल्पलाइन की समीक्षा की गयी, जिसमें बताया गया कि अक्टूबर माह में 28 प्रकरणों की शिकायतें महिला हेल्पलाइन के अन्तर्गत दर्ज की गयी हैं, जिनको समय से निष्पादित किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रचार-प्रसार कर महिला हेल्पलाइन के तहत लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राजस्व ग्राम में 2125 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाना है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत बताया गया कि कुल 07 योजनाओं में से 03 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, तथा शेष परियोजनाओं का कार्य जून 2019 तक पूर्ण करा लिया जाएगा, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष पेयजल योजनाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बताया गया कि जनपद में कुल पात्र गृहस्थी कार्डधारकों की संख्या 243844 एवं अन्त्योदय कार्डधारकों की संख्या 27281 है, जिन्हें नियमित खाद्यान्न वितरण का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 बलिराम वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर घनश्याम वर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ईश्वर दयाल, अग्रणी बैंक प्रबंधक एस0के0 श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के0 शाक्य, उपायुक्त स्वतः रोजगार इन्द्रमणि त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर, उप निदेशक कृषि प्रसार संतोष कुमार सविता, जिला राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा, सहित समस्त जनपद स्तरीय/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अमित अग्रवाल